दुमका, दिसम्बर 21 -- मसलिया प्रतिनिधि। उपायुक्त दुमका के निर्देश पर बीडीओ अजफर हसनैन एवं सीओ रंजन यादव ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र आमगाछी पंचायत के सरमुंडी गांव पहुंचकर एक गरीब आदिम जनजाति परिवार से मिलकर उनके वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर बीडीओ एवं सीओ ने उक्त परिवार के सदस्यों को गर्म कपड़े, कम्बल, चावल सहित दैनिक उपयोग के समान मुहैया कराया। साथ ही परिवार के बच्चों को स्वेटर, जूता आदि दिया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि विगत 8 दिसंबर को मसलिया थाना क्षेत्र सरमुंडी गांव के सहदेव पुजहर की मौत दुमका मेडिकल कॉलेज के बाहर हृदय गति रुक जाने से हो गई थी। जो अपने गर्भवती पत्नी को लेकर प्रसव हेतु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल दुमका ले गया था। जहां सहदेव की पत्नी से एक पुत्री का जन्म हुआ है। इधर, सहदेव पुजहर की मृत्यु हो जाने से पूरा परिवा...