हाजीपुर, मई 27 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. सहदेई और देसरी प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान सोमवार से शुरू हो गया। सहदेई में प्रथम दिन 600 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह शिविर 28 मई तक चलेगा। विशेष अभियान के तहत प्रखंड के 53 जनवितरण दुकानों पर विशेष कैम्प लगाया गया है। मुरौवतपुर पंचायत में पांच, नयागांव पश्चिम में पांच, बाजितपुर चकस्तुरी में पांच, मजरोही उर्फ सहरिया में पांच, सुल्तानपुर में तीन, चकफैज में दो, सहदेई बुजुर्ग में 6, नयागांव पूर्वी में 8, पोहियार बुजुर्ग में 6, सलहा में तीन एवं चकजमाल पंचायत में पांच स्थानों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्य में डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक, आवास सहायक के अलावा आन्य को प्रतिनियुक्त किया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में बीडीओ, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकार...