हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों द्वारा सुचारू रूप से किसानों से उचित कीमत पर धान की खरीद नहीं किए जाने से किसानों द्वारा यहां के थोक एवं खुदरा व्यापारी के हाथों औने-पौने कीमतों पर धान बेचना किसानों की मजबूरी बनी हुई है। बड़े किसान तो अपना धान पैक्स में देने के लिए घरों में सुरक्षित रखे हुए हैं, लेकिन छोटे-छोटे किसानों के लिए अपना धान व्यापारियों के हाथों बेच रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों को धान खरीदारी के लिए अधिकृत किया गया है. लेकिन कुछ ही पैक्सों के द्वारा एक-एक लाट धान की खरीदारी की गई है। जबकि धान बेचने के लिए लगभग 568 किसानों के द्वारा आवेदन किया गया है। अभी तक मात्र 32 किसानों से ही धान की खरीदारी हुई है। एक-एक लाट धान की खरीदारी के लिए दस-दस लाख रुपए विभाग के द्वारा आवंटित क...