मैनपुरी, जनवरी 16 -- मैनपुरी। शहर के सेंट मेरीज स्कूल में सहजयोग (मेडिटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक शांति, आत्मविश्वास एवं संतुलित जीवन की ओर प्रेरित करना रहा। विद्यालय की शिक्षिका अल्का पाठक द्वारा सहजयोग टीम का परिचय कराया गया। इसके पश्चात टीम सदस्य अरबाज़ खान ने बच्चों को सहजयोग की प्रक्रिया, इसके अभ्यास की विधि व इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम सदस्य ने कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को सहजयोग का अभ्यास कराया तथा ध्यान के बाद विद्यार्थियों की प्रतिक्रियाएं भी जानीं। विद्यार्थियों ने ध्यान के उपरांत स्वयं को शांत, प्रसन्न एवं एकाग्र अनुभव किया। जानकारी दी कि सहजयोग की स्थापना निर्मला देवी द्वारा वर्ष 1970 में की गई थी, जो आज विश्व के 120 से अधिक देशों में प्रचलित...