गोरखपुर, जनवरी 14 -- सहजनवा,हिन्दुस्तान संवाद ।तहसील में अवैध खनन फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गांवों में अवैध खनन चल ही रहा है, लेकिन अवैध खनन का सबसे बड़ा हब बड़गहन बन गया है। शाम होते ही खनन माफिया अपनी गाड़ियों को नदी के तरफ ले जाकर अवैध खनन कर रहे है। इसकी भनक अफसरों की भी है मगर वह कार्रवाई के बजाय हिस्सा का इंतजार करते है। सहजनवा तहसील में गीडा के कारण मिट्टी की मांग अधिक रहती है। जिला प्रशासन के तरफ से ईंट भट्ठों के लिए खनन करने को पट्टा दिया जाता है, लेकिन मिट्टी के दूसरे को अनुमति नहीं दी जाती है। इसके बावजूद तहसील में धड़ल्ले से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। शाम होते ही खनन माफिया अपनी गाड़ियों को लेकर खेतों में पहुंच जाते है और भोर तक खनन का कार्य चलता रहता है। इसमें पाली ब्लाक क्षेत्र सिसई, हरपुर बुदहट क्षेत्र में कार्...