एटा, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसके अनुपालन में गोपाल उपाध्याय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, एटा के साथ नरेन्द्र पाल राणा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं कमालुद्दीन अपर जिला जज, सम्मनित मध्यस्थ अधिवक्तागण के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विश्राम कक्ष में बैठक हुई। इसमें मध्यस्थ अधिवक्तागण को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एटा ने निर्देशित किया गया कि मध्यस्थ के लिए उपस्थित पक्षकारों को सहजता पूर्वक समझाकर आपसी मतभेद भुलाकर आपसी सहमति के आधार पर समझौता किया जाये। कन्हीलाल शर्मा, सुभाष शर्मा, नारायण पाण्डेय, डौली राघव, महेन्द्रा वर्मन मध्यस्थगण उपस्थित रहें...