अमरोहा, सितम्बर 19 -- चुचैला कलां, संवाददाता। कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में हुए लाखों रुपये के गबन की जांच अभी जारी है। हर रोज घोटाले की नई परतें खुल रही हैं। गबन की जांच को गठित दो सदस्य समिति दो दिन के भीतर फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट एआर कॉपरेटिव को सौंपेगी। जांच में कई चौकाने वाले अहम तथ्य सामने आने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में कर्मचारियों की ओर से ऋण जमा करने में लाखों रुपये का घोटाला सामने आया है। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति से करीब दो हजार से ज्यादा किसान जुड़े है। समिति किसानों को खाद और बीज बांटती है साथ उनको जरूरत के लिए ऋण भी उपलब्ध कराती हैं। घोटाले की जांच के लिए ए...