अमरोहा, अक्टूबर 6 -- नगर के बस्ती मार्ग पर स्थित सहकारी समिति में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला है। जिसका शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर, विशिष्ट अतिथि विधायक राजीव तरारा, कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक के निदेशक विजयभान सिंह व डीएम निधि गुप्ता वत्स ने संयुक्त रूप से किया। सांसद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जन औषधि केंद्र खुल जाने पर लोगों को कम मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं मिल सकेंगी। सांसद कंवर सिंह तंवर ने कहा कि सरकार सभी वर्ग के लोगों को राहत देने का काम कर रही है। योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र का लाभ शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी मिल सकेगा। औषधि केंद्र पर निशुल्क वर्चुअल ओपीड...