फतेहपुर, जनवरी 23 -- बकेवर स्थित सहकारी समिति में शुक्रवार को खाद वितरण के दौरान हालात बेकाबू नजर आए। यूरिया खाद लेने के लिए सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ केंद्र पर जमा रही। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसानों को घंटों लाइन में लगना पड़ा और धक्का-मुक्की की स्थिति भी पैदा हो गई। केंद्र पर यूरिया खाद का कुल 500 बोरी का स्टॉक उपलब्ध था, जबकि मांग कई गुना अधिक थी। गेहूं की फसल के लिए यूरिया की सख्त जरूरत होने के कारण किसान मजबूरी में भीड़ में खड़े दिखे। आधार कार्ड के माध्यम से प्रत्येक किसान को दो बोरी खाद दी जा रही थी, लेकिन सीमित स्टॉक के चलते सभी को खाद मिलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। केंद्र प्रभारी राहुल यादव और राघवेंद्र ने बताया कि लगभग 400 से 500 किसानों की भीड़ एक साथ पहुंच गई थी। उन्होंने दावा किया कि किसानों को लाइन लगवा क...