काशीपुर, दिसम्बर 25 -- जसपुर। बहुद्देशीय फीकापार किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड को वर्ष में श्रेष्ठ कार्य करने पर भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार से नवाजा है। समिति की ओर से अध्यक्ष मनोज चौहान, एमडी अरुण सोलंकी ने सीएम के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। एमडी अरुण सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम प्रत्येक वर्ष पुरस्कार वितरित करता है। पहली बार फीकापार समिति का चयन पुरस्कारों के लिए हुआ है। प्रथम पुरस्कार उनकी समिति को मिला है। पुरस्कार मिलने पर जिला सहायक निबंधक हरिशचंद्र खंडूरी, सुरेंद्र पाल सिंह, विनय कुमार, कपिल कुमार, मो.आसिम, यजेंद्र कुमार, चंचल लता, कंचन समेत संचालकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...