अयोध्या, अक्टूबर 6 -- तारुन,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने सहकारी समितियों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं। अब समितियां सिर्फ अपने सदस्यों को ही उर्वरक वितरण करेंगी। गैर सदस्यों को खाद की बिक्री अब अधिकृत दुकानों या टाप रिटेलरों के माध्यम से की जाएगी। सरकार ने यह फैसला हाल ही में सहकारी समितियों पर खाद के लिए लगी भारी भीड़ और बिचौलियों की सक्रियता की शिकायतें प्राप्त होने के बाद लिया है। एडीओ कॉपरेटिव अमित सिंह ने बताया की इस फैसले का उद्देश्य वितरण में पारदर्शिता लाना और अनियमितता की शिकायतों को दूर करना है। बीते समय में आयी समस्याओं को ध्यान में रख कर सुधार लाने के लिए यह कदम उठाया गया हैं। सरकार के इस कदम से वास्तविक किसानों को सीधे लाभ दिया जा सकेगा। इसके अलावा बाजार से खाद खरीदने वाले गैर सदस्यों के हितो का भी ध्यान रखा जाएगा, जिस...