सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- रैक आने के बाद समितियों पहुंची यूरिया,खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जिले की 130 सहकारी समितियों व निजी दुकानों पर भेजी गई यूरिया खाद सुलतानपुर। जिले में शनिवार को आई 66 हजार बोरी यूरिया की एक रैक समितियों व निजी दुकानों पर भेजी गई। खाद पहुंचने पर रविवार को अवकाश होने के बाद समितियों पर सुबह से खाद लेने के लिए किसानों का आवागमन शुरू हो गया। जिससे समिति के सचिवों को खाद का वितरण करना पड़ा। जिन समितियों पर खाद नहीं पहुंची थी उस पर रविवार को भेजी गई। जिले को खरीफ में 42 हजार 519 एमटी लक्ष्य निर्धारित है। इसके सापेक्ष अभी तक सहकारिता व निजी क्षेत्र में 48 हजार 181 एमटी यूरिया प्राप्त हो चुकी है। जिले में अगस्त माह में लक्ष्य से 8700एमटी यूरिया अधिक वितरण की जा चुकी है। इसके बाद भी यूरिया की मांग बनी हुई है। शनिवार को...