लखनऊ, जनवरी 14 -- सहकारी समितियों के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और एलडीबी बैंक के प्रबंध निदेशक ने मकर संक्रांति की छुट्टी कैंसिल कर दी है। मकर संक्रांति पर सरकार ने 15 जनवरी को छुट्टी घोषित कर रखी है। हालांकि, अब एलडीबी बैंक के प्रबंध निदेशक कुलश्रेष्ठ ने निर्देश जारी करते हुए मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी है। सभी कर्मियों को 15 जनवरी को काम पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस दौरान मतदाता सूची की अंतिम लिस्ट दिखाई जाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि ये कार्यक्रम पहले से ही तय था। प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त, यूपी राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के आदेश दिनांक 16 दिसम्बर, 2025 द्वारा बैंक की 323 शाखाओं के शाखा प्रतिनिधियों, प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों एवं सभापति, उप...