पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनपद स्तरीय ड्रिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सहकारिता विभाग के सहायक निबन्धक ने मिशन कायाकल्प योजना के तहत सहकारी समितियों का जीर्णोद्धार/बाउण्ड्रीवाल निर्माण में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया। नवगठित बी-पैक्स (बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी लि.) के गोदाम के लिए ग्राम सभा के प्रस्ताव के क्रम में समिति के नाम भूमि का आवंटन के अन्तर्गत बताया गया कि नवगठित समितियों के ग्रामों में व्यक्तिगत प्रयास करके किसान से उनकी व्यक्तिगत जमीन प्रति समिति लगभग दो बीघा गोदाम के लिए रजिस्टर्ड कराई गई है। जिले में मत्स्य विभाग द्वारा नौ समितियों के गठन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक कुल 09 मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का ग...