एटा, दिसम्बर 31 -- एटा जिला सहकारी बैंक ग्राहकों को तमाम सुविधाएं देने जा रही है। इसमें क्यूआर कोड सहित अन्य सुविधाए मुहैया करा रही है। बैंक के अध्यक्ष प्रत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि बैंक 107 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.83 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। बैंक अपने कृषक सदस्यों को गुणवत्तापरक सेवाएं प्रव करने के उद्देश्य से जनपद एटा एवं कासगंज में नई समितियों को बैंक की सदस्यता प्रदान की गई हैं। बैंक की ओर से ग्राहकों की सुविधा के लिए केसीसीकार्ड, एटीएम कार्ड, क्यूआर कोड़ एवं कॉन्टेक्ट लैज एटीएम कार्ड वितरण किया जा रहा है। कृषक सदस्य स्वयं अपना ऑन लाइन अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से केसीसी ऋण की सुविधा सीधे प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेगा। आधुनिक सेवाएँ नैट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग इत्यादि उपलब्ध ...