बुलंदशहर, जनवरी 25 -- जिला सहकारी बैंक में भ्रष्टाचार और अध्यक्ष द्वारा पद के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला सामने आया है। बैंक के ही एक निर्वाचित डायरेक्टर ने अध्यक्ष पर करीब 72 लाख रुपये के सरकारी धन के गबन और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गांव कमालपुर के रहने वाले बैंक के निर्वाचित डायरेक्टर सुंदर सिंह ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह खुर्जा सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से जिला सहकारी बैंक बुलंदशहर के निर्वाचित डायरेक्टर हैं। उनके द्वारा बैंक की प्रबंध कमेटी में बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा के गलत कार्यों का विरोध करता है। बैंक अध्यक्ष द्वारा पिछले चार वर्...