सहारनपुर, जनवरी 21 -- उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा बेहट के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश राणा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी तहसीलदार विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया थी,जिसमें क्षेत्र के गांव रतनपुरा कल्याणपुर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश राणा का मात्र एक ही नामांकन दाखिल हुआ था। बुधवार को जांच के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। अधिकारी तहसील विजय कुमार ने बुधवार को उनके पद पर निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर पार्टी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा,जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी, बेहट गन्ना विकास समिति के चेयरमैन मुल्कीराज सैनी, ठाकुर राजबीर सिंह, चौधरी भोपा...