संभल, जनवरी 21 -- यूपी के संभल में सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति चुनाव के नामांकन के दौरान मंगलवार को गुन्नौर ब्लॉक परिसर सियासी जंग का मैदान बन गया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक हुई। माहौल इस कदर गरमाया कि पुलिस को मोर्चा संभालते हुए ब्लॉक परिसर खाली कराना पड़ा। विधायक के बेटे ने पहले हाथापाई करने का आरोप लगाया। इस मामले में भाजपा के पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव और सपा विधायक पुत्र अखिलेश यादव सहित 25 लोगों को भारी-भरकम मुचलके पर पाबंद कर दिया है। नामांकन की प्रक्रिया तहसीलदार रविन्द्र विक्रम सिंह की देखरेख में मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई। दोपहर करीब 1:30 बजे जैसे ही भाजपा के पूर्व मंत्री अजीत कुमार और सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ ...