बागपत, सितम्बर 17 -- बागपत की सहकारी गन्ना विकास समितियों में मंगलवार को 10 दिवसीय गन्ना समिति स्तरीय सर्वे, सट्टा प्रदर्शन व आपत्ति मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें कृषकों की प्रथम दिवस पर ही 300 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई। गन्ना अधिकारियों ने समाधान करने का आश्वासन दिया। बागपत गन्ना समिति में आयोजित मेले का चेयरमैन ठाकुर प्रदीप सिंह व डीसीओ अमर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद बागपत में समस्त ग्रामों में गन्ना सर्वेक्षण कार्य कराने के उपरांत ग्राम स्तर पर गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन से किसानों को अवगत कराया गया। 10 दिवसीय मेले में गन्ना किसानों को उनके सर्वे, सट्टे से संबंधित कोई त्रुटि रह गई हो तो सभी किसान संशोधन करा सकते हैं। नए मेंबर बनाए जाने व उपज बढ़ोतरी की रशीद ...