बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। बेगूसराय जिले के सभी प्रखंडों से एक-एक पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोनापुर पैक्स अध्यक्ष विजय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सचिव धर्मेन्द्र सिंह से मिला और धान अधिप्राप्ति लक्ष्य बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सहकारिता सचिव ने आश्वासन दिया कि बेगूसराय डीएम द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने पर लक्ष्य वृद्धि की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि जिला कृषि अधिकारी के उत्पादन आकलन के अनुसार कुल उत्पादन का 30 प्रतिशत तक धान अधिप्राप्ति संभव है। उन्होंने पैक्स प्रतिनिधियों से किसानों से अधिप्राप्ति में तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष रणवीर सिंह ने आपसी मतभेद भुलाकर सहकारी व्यवस्था को मज...