गया, जुलाई 11 -- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत गया जी नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शुक्रवार को बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि जनता को आधारभूत संरचना की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत जरूरतमंद क्षेत्रों में पथ, नाली, सामुदायिक भवन आदि का निर्माण कराया जा रहा है जिससे नागरिकों को सुगम जीवन मिल सके। वार्ड संख्या 14 किरानी घाट में आठ लाख 87 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसी तरह वार्ड संख्या 08 झीलगंज में पथ व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वार्ड संख्या 07 मकसूदपुर कोठी टूटबाड़ी में नाली जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया ...