लखीसराय, जून 6 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के चंदनपुर पंचायत में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रविन्द्र कुमार और पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में गुरुवार को सहकारिता दिवस मनाया गया। ग्रामीणों के बीच सहकारिता, पैक्स की किसानों की योजनाओं तथा अन्य की जानकारी दी गई। सहकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए कहा गया एवं प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर इन दोनों की अगुवाई में ग्रामीणों ने एनएच 80 तथा संपर्क सड़क पर साइकिल से यात्रा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...