पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पूरनपुर। रविववार को नगरपालिका सभागार में सहकार भारती के तत्वाधान में केंद्रीय प्रवास एवं कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाराष्ट्र से आए सहकारी बैंक प्रकोष्ठ सहकार भारती के राष्ट्रीय प्रमुख अभय माते मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा सहकारिताएं बेहतर राष्ट्र का निर्माण करती हैं। राष्ट्र के समग्र विकास के लिए सहकारिता के बिना अन्य कोई कारगर माध्यम नहीं हो सकता। भारत में हरित क्रांति श्वेत क्रांति सहकारिता की देन है। सहकारिता के प्रदेश प्रमुख अभिनव कश्यप, बी पैक्स पचपेड़ा के अध्यक्ष जसवंत सिंह, जिला अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सागर ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया। कार्यक्रम में विभाग संयोजक बरेली दिग्विजय सिंह, सर्वेश त्रिवेदी संगीता सिंघल, हरिराम गौतम, राजेंद्र धवन, तुषार अग्रवाल, म...