नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- एयर फ्रायर खरीदने का सबसे शानदार मौका है, क्योंकि इनकी कीमत 50 फीसद तक कम हो गई है। अमेजन पर Bosch, Glenn जैसे पॉपुलर एयर फ्रायर ब्रांड पर तगड़ी छूट दी जा रही है। यह एयर फ्रायर 12 प्रीसेट मोड के साथ आते हैं, साथ ही इसमें डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। तापमान कंट्रोल करके अपने हिसाब कुकिंग और बेकिंग कर सकते हैं। इससे आप न सिर्फ कम तेल में हेल्दी खाना बना सकते हैं, बल्कि आपका स्वाद भी खराब नहीं होगा। इन एयर फ्रायर के चलने पर कम बिजली की खपत होती है। इससे आप पर बिजली बिल नहीं आएगा। यह एयर फ्रायर 45% डिस्काउंट के साथ आता है। इसका स्लिम और कॉम्पैक्ट डिजाइन किचन में कम जगह लेता है, जबकि इसका 5.2 लीटर का बड़ा बास्केट एक बार में पूरा 1 किलो चिकन तक पका सकता है। इसमें दी गई ProCyclone Technology खाने को समान रूप से पक...