नई दिल्ली, जून 12 -- अगर आप MG की एस्टर खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि एमजी अपनी दमदार कार एस्टर पर इस महीने बंपर ऑफर दे रही। कंपनी इस पर अभी कुल 85,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसका मतलब है कि MG की एस्टर खरीदने वाले ग्राहक अभी अपने कई हजार बचा सकते हैं। आइए नीचे दिए गए चार्ट में इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार पर सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, बस इतने में मिल रही यह भी पढ़ें- चीन का इफेक्ट, मारुति ई-विटारा का प्रोडक्शन 26500 यूनिट से घटकर 8,200 हुआ इसमें 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है। वहीं, शार्प प्रो, सैवी प्रो और सेलेक्ट जैसे अन्य वैरिएंट भी हैं, जहां 25,000 रुपये तक की नकद छूट भी उपलब्ध है। लेकिन, इन ...