नई दिल्ली, जून 11 -- कार निर्माता कंपनी MG मोटर अपने कई मॉडलों पर बंपर छूट दे रही है। लाइनअप में MG एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर और कॉमेट EV शामिल है। ये मॉडल जून 2025 में आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें 4 लाख रुपये तक की बचत होगी। ये ऑफर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में उपलब्ध है। MG अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर भी बंपर छूट दे रही है। जून 2025 में MG कॉमेट पर बंपर ऑफर मिल रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की जिस SUV को हाथों-हाथ खरीद रहे लोग, उस पर आया Rs.75000 का डिस्काउंटजून 2025 में MG कॉमेट EV पर मिलने वाली छूट MY24 MG कॉमेट EV पर मिलने वाली छूट इस महीने 45,000 रुपये तक है। इसमें 20,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपये तक की क...