नई दिल्ली, अगस्त 27 -- itel A90 Limited Edition: मई में, itel ने 6,499 रुपये की कीमत के साथ itel A90 लॉन्च किया था। अब अफवाहें हैं कि ब्रांड स्टाइलिश डिजाइन के साथ A90 का एक नया लिमिटेड-एडिशन वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब लिमिटेड एडिशन फोन की तस्वीर सामने आई है, जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास हो सकता है, चलिए जानते हैं...सामने आया itel A90 Limited Edition का फर्स्ट लुक गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग itel A90 लिमिटेड एडिशन में नए डिजाइन वाला रियर कैमरा हाउसिंग होगा, जो अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के डिजाइन जैसा होगा। नया कैमरा डिजाइन इसे किफायती होने के साथ-साथ एक प्रीमियम विजुअल अपील भी देता है। कहा जा रहा है कि फोन 3P प्रोटेक्शन प्रदान करेगा, जो धूल, पानी और गिरने से सुरक्षा प्रद...