हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- डीएम के निर्देश पर चले विशेष अभियान में अफसरों ने सस्ते गल्ले की 65 दुकानों में गड़बड़ी पकड़ी। ऐसे डीलरों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद कार्रवाई की तैयारी है। दरअसल, 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों के दौरान लोगों ने सरकारी राशन की कुछ दुकानों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इस आधार पर डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। जिलास्तरीय अफसरों ने करीब 100 दुकानों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान राशन की 65 दुकानों में गड़बड़ी सामने आई। राशन की कई दुकानें तय समय में भी मौके पर बंद मिलीं और कुछ जगह डीलर गैरहाजिर थे। कई दुकानों की राशन वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही थी। इसके बाद 65 राशन डीलरों को कारण बताओ...