नई दिल्ली, जून 19 -- एक हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) तेज रफ्तार में चलते हुए सड़क पर 6 बार पलट गई। हादसे की वजह बनी SUV में लगाए गए अफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स है, जो चलते समय टूट गए। यह घटना एक बड़ा सबक है, उन लोगों के लिए जो सिर्फ गाड़ी की लुक्स बेहतर बनाने के लिए कमजोर क्वॉलिटी वाले सस्ते अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल करते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- चीन को बाय-बाय! भारत अब इस देश से लाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट; चढ़ गए मारुति के शेयरहादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) सड़क पर पलटी हुई है और उसके पास टूटा हुआ एक अलॉय व्...