नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Apple Low-Cost MacBook: ऐप्पल अपने हाई-एंड प्रोडक्ट्स के लिए दुनियाभर में पॉपुलर है और हर साल कई नए मॉडल्स पेश करता है। अब, कंपनी कथित तौर पर स्टूडेंट्स, आम यूजर्स और छोटे-बिजनेस के लिए एक सस्ते MacBook पर काम कर रहा है। इस अपकमिंग डिवाइस का सीधा मुकाबला Chromebook और शुरुआती स्तर के Windows लैपटॉप से ​​होने की उम्मीद है। Apple इस कम कीमत वाले लैपटॉप मॉडल में छोटी एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकता है। इसमें iPhones जैसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अपकमिंग डिवाइस की स्क्रीन MacBook Air के 13.6 इंच डिस्प्ले से छोटी हो सकती है।कम कीमत वाले लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करेगा ऐप्पल इस मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से, ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऐप्पल पहली बार बजट मैक के साथ कम कीमत वाले लैपटॉप स...