पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- पिथौरागढ़। मांगों पर कार्रवाई न होने पर सस्ता गल्ला विक्रेता अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय में आंदोलन करेंगे। मंगलवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने खाद्य पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि 16 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन विभाग व शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कहा कि लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर विक्रेता परिवार के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। यहां कैलाश जोशी, ललित महर, भागीरथी बिष्ट, बसंत भट्ट, दीवान सिंह मेहता, सुरेंद्र खत्री, गिरीश चंद्र पाटनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...