गया, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सोमवार को है। बाजार में तिरंगे झंडे के साथ अन्य सामान की बिक्री शुरू है। खादी के तिरंगे झंडे की भी बिक्री शुरू है। मानपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग समिति के प्रधान कार्यालय में तिरंगे का निर्माण हो रहा है। लेकिन, साल दर साल बुनकरों के साथ से बने खादी के तिरंगे की बिक्री घटती जा रही है। बाजार में मशीन से तैयार हैंडलूम व अन्य कपड़ों के झंडों की मांग बढ़ती जा रही है। खादी की तुलना में अन्य झंडों की कीमत कम होने के कारण डिमांड अधिक है। यही कारण है कि खादी के तिरंगे की मांग पिछले दो-तीन साल की तुलना में करीब 50 फीसदी घट गयी है। मानपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग समिति में गणतंत्र दिवस को लेकर पांच हजार खादी के तिरंगे का निर्माण हुआ है, जबकि इससे पहले के सालों में यह संख्या 10 हजार की थी। इसके अलावा महादलित टो...