शाहजहांपुर, नवम्बर 1 -- यूपी के शाहजहांपुर में उस समय खासा हंगामा हो गया जब कोर्ट के सामने पति-पत्नी मारपीट करने लगे। दोनों ने एक-दूसरे को लात घूसों से पीट डाला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। दरअसल एक शादीशुदा महिला अपने वकील के माध्यम से दूसरी शादी करने कोर्ट पहुंची थी। पति को जब इसकी भनक लगी तो वह भी पहुंच गया और पत्नी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद कचहरी रोड पर दोनों के बीच जोरदार मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते सड़क पर भीड़ जुट गई और करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनके सामने भी पति ने पत्नी को पीटा। गुस्साई पत्नी ने भी पति पर पलटवार करते हुए उसे थप्पड़ों और घूंसों से जवाब दिया। बताया जाता है कि महिला अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर दूसरी शादी करने कोर्ट आई थी। वही...