बस्ती, जनवरी 15 -- बस्ती। मुण्डेरवा पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। यह मामला थानाक्षेत्र के बोदवल महादेवा रोड का है। हालांकि परिजनों ने इसे आत्महत्या की जगह हत्या बता रहे हैं। परिजनों ने मुण्डेरवा पुलिस की आला अधिकारियों से शिकायत की है। बताते चलें कि नौ जनवरी को एक किराए के मकान में युवक ने आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया था। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग ने बताया कि उसके बेटे की शादी 2014 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही गांव के एक युवक शेषराम का उसकी बहू से संबंध हो गया। इसको लेकर गांव में तमाम प्रकार की बातें होने लगीं। इससे परेशान होकर मेरा बेटा बहू को लेकर गांव से निकल गया। वह मुंडेरवा महादेवा मार्ग पर एक व्यक्ति के...