पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पुत्री की ससुराल में दामाद और ससुर के बीच हुई कहासुनी के बाद ससुर ने दामाद के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से दामाद घायल हो गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलगवां निवासी चंद्रसेन की पुत्री लक्ष्मी देवी का विवाह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राम लीला रेलवे फाटक निवासी मनोज कुमार वर्मा से हुआ था। पिछले काफी समय से मनोज और लक्ष्मी के बीच विवाद चल रहा था। जिस कारण वह अपने मायके चली गई थी। रविवार सुबह लक्ष्मी देवी दोबारा अपनी ससुराल पहुंचीं, पुत्री के घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसका पिता चंद्रसेन अपने कुछ साथियों के साथ दामाद मनोज के घर पहुंच गया। वहां किसी बात को लेकर ससुर और दामाद के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में ...