फतेहपुर, अगस्त 28 -- खखरेरू। क्षेत्र के दरियापुर स्थित ससुर खदेरी नंबर दो पर बना पुल महज दो साल में ही क्षतिग्रस्त हो गया। यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद ससुर खदेरी नदी के उफान पर आने के चलते पूर्व में यह मार्ग जलमग्न हो चुका है। जिसके बाद दूसरी बार यमुना के जलस्तर में इजाफा होने के बाद पुल का एप्रोच टूटने के साथ ही सड़क भी धंस चुकी है। जिससे आवागमन दुश्वारियों भरा होने के चलते ग्रामीणों में खासा रोष दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों को आवागमन में राहत दिएजाने के लिए करीब ढाई करोड़ की लागत से दो साल पूर्व ससुर खदेरी नंबर दो पर पुल के साथ ही एप्रोच मार्ग का निर्माण कराया गया था। लेकिन यहां पर होने वाले जलभराव के साथ ही काम की पोल खुलने लगी नतीजतन पुल के एप्रोच टूटने के साथ ही मार्ग भी धंसने लगा। जिससे इस पुल से आवागमन करने वाले राहगीरों सहित क्षेत्रीय...