गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के काजमपुर गेट के निकट एक शख्स ने अपने ससुर को मारपीट कर घायल कर दिया। गांव मोहम्मदपुर कदीम निवासी रामानंद ने बताया कि उनका अपने दामाद अमित निवासी जीतपुर रोड मुरादनगर से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते आरोपी ने रामानंद को काजमपुर गेट के निकट पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...