गिरडीह, जनवरी 23 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य सड़क पर मधवाडीह के पास गुरुवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय बाइक सवार राजेश साव उर्फ टिंकू साव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जरूवाडीह पंचायत डाकबंगला पिरहाकट्टा गांव का रहनेवाला था। वह शादीशुदा है और डाकबंगला चौक पर किराना की दुकान चलाता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश साव का ससुराल गिरिडीह के शीतलपुर में था। उसकी शादी भी छह माह पहले ही हुई थी। गुरुवार दोपहर वह पत्नी को ससुराल में पहुंचाकर घर बाइक से लौट रहा था। इस बीच मधवाडीह के पास अनियंत्रित हुई बाइक बिजली के पोल से सीधे जाकर टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेंगाबाद के एस आई सुरेंद्र सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गिरिडीह सदर अस्पत...