औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जसोईया मोड़ के सीमेंट प्लांट के पास एनएच-139 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी कपिलदेव सिंह के 32 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। इस दुर्घटना के बाद यहां सड़क जाम हो गई और कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस यहां पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। परिजनों ने शव को उठाने से रोक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार शुक्रवार को अपनी पत्नी पूनम देवी को छोड़ने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव में अपनी ससुराल गए थे। रात में वह वहीं रुक गए और शनिवार को वहां से वापस अपने घर बहुआरा लौट रहे थे। सीमेंट प्लांट के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात...