वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पहड़िया के अकथा की जेडी नगर कॉलोनी स्थित ससुराल से गहने और नगदी चोरी में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बहु को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 15 लाख के गहने, आठ लाख नगदी बरामद हुई। सास बासमती देवी ने गुरुवार को केस दर्ज कराया था। बताया था कि छोटी बहू मुस्कान ने ढाई करोड़ रुपये के पुश्तैनी एवं नए गहने, लगभग 80 लाख रुपए चुरा लिए। पहले अपने मायके प्रतापगढ़ और उसके बाद मुंबई भाग गई। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बहु मुस्कान को अकथा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि निजी काम के लिए गहने एवं पैसे बिना किसी को बताए चोरी से लेकर मायके चली गई थी। इस बात की जानकारी जब मेरे सास और पति को हुई। तब पति ने दबाव डाला। उनके कहने पर आठ लाख रुपये पति के खाते में भेज थे। पुश्तैनी ग...