कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड मोहल्ले में रविवार सुबह ससुरालवालों ने महिला समेत तीन लोगों की पिटाई की। पीड़िता की बहन के गले में रही सोने की चेन भी पिटाई के दौरान गिर गई। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भरवारी के गौरा रोड मोहल्ले की निहारिका केसरवानी ने बताया कि पति राकेश केसरवानी, ससुर संतोष केसरवानी व देवर गोलू उर्फ यश केसरवानी से उसका विवाद हुआ था। समझौता करने के लिए रविवार की सुबह मां नीलम देवी और बहन नेहा को ससुराल बुलाया था। पीड़िता की मानें तो बातचीत के दौरान आरोपी ससुराल वालों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर सुलह कराने गईं मां-और बहन को भी पीटा। बहन के गले में रही सोने की चेन कहीं गिर गई, जो खोजबीन के बाद भी नहीं मिली। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौ...