देहरादून, नवम्बर 7 -- लक्सर। दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों द्वारा की गई मारपीट से घायल विवाहिता की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। विवाहिता दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका की मां ने उसके पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। दिसंबर 2024 में रुड़की गंगनहर कोतवाली के रामपुर गांव निवासी सईद हसन की बेटी रजिया की शादी सुल्तानपुर कुन्हारी, लक्सर के सलमान पुत्र कासिम से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे, और मायके से बाईक लाने की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। बीच में विवाद होने पर रजिया मायके में आ गई थी। 13 अक्तुबर 2025 को ससुराल वालों समझौता कर उसे सुल्तानपुर ले आए। 23 अक्तुबर में मायके वालों को सूचना मिली कि ससुराल में रजिया के साथ फिर मार...