लातेहार, मई 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस ने सोमवार की रात दो बजे मुठभेड़ में 5 लाख इनामी नक्सली मनीष यादव को मार गिराया। वही 10 लाख के इनामी नक्सली कुंदन खरवार को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ लातेहार जिला के महुआडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरहा दौना में हुई। महुआडांड़ के बांसकरचा स्थित एसएसबी पिकेट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आईजी वी.एस रमेश, डीआईजी सुनील भास्कर ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार की रात्रि नौ बजे एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि दोनों नक्सली नेतरहाट एवं महुआडांड़ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील हैं। और दौना गांव पहुंचे हुए है। सूचना पर डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में आईआरबी, सैट, एसएसबी और जिला पुलिस ने रणनीति बनाते हुए उक्त स्थान की घेराबंदी की। खुद को गिरा हुआ देख मनीष यादव ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू क...