जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको निवासी स्नेहा श्रीवास्तव (32) का शव सोमवार दोपहर फंदे से लटका पाया गया। स्नेहा के पति निखिल ने इसकी सूचना मायके पक्ष को दी। इधर, सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और स्नेहा को फंदे से उतारकर टीएमएच लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया वहीं मृतिका के बहनोई से हाथापाई भी हुई। उन्होंने पति निखिल को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि स्नेहा को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसके अलावा बच्चा ना होने पर मारपीट भी की जाती थी। इससे परेशान होकर वह कुछ दिनों ने मायके में रह रही थी। आज उसे समझा कर वापस ससुराल भेजा। थोड़ी देर बाद निखिल ने फोन कर बताया कि स्नेहा ...