अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- खैर, संवाददाता। अदालत में विचाराधीन मुकदमे के दौरान पत्नी के मायके पहुंचकर समझौते का दबाव बनाना पति को भारी पड़ गया। मना करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पत्नी ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला मालीपुरा, खैर निवासी नेहा की शादी 10 मई 2023 को सिकंदरा (आगरा) निवासी गगन के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा। इससे परेशान होकर विवाहिता ने खैर की अदालत में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि बीते 21 दिसंबर को पति शराब के नशे में पत्नी के घर पहुंचा और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से घबराई पीड़िता ने डायल 112 पर स...