सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- विवाहिता को दहेज के लिए पहले ससुरालयों ने मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया और फिर उसके मायके में आकर पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के चार के खिलाफ पीड़िता ने थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना कुतुबशेर के मोहल्ला चौक बाजदारान की निवासी तरन्नुम पुत्री असगर के मुताबिक उसकी शादी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के मोहल्ला शेखजादगान निवासी शावेज पुत्र असगर उर्फ नन्ना के साथ तीन सितंबर 2022 को हुई थी। परिवार वालों ने शादी में लाखों खर्च किए। तरन्नुम का आरोप है कि ससुराल में 10 लाख और कार की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न किया गया। पति सहित सास सईदा, जेठ अमजद, देवर रजा ने भी दो सितंबर 2024 को उससे मिलने आए भाई और मां के साथ गाली गलौज व मारपीट कर मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया। मां व भा...