फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- शनिवार शाम को मायके में रह रही विवाहिता के साथ पति ने मारपीट की। बचाने आए उसके भाइयों को भी पीटा। थाना दक्षिण के अशर्फीनर निवासी दीक्षा शर्मा का कहना है कि तीन वर्ष पहले उसने अपनी मर्जी से न्यू रामगढ़ निवासी अमित राजपूत से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में विवाद हो गया तथा इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। आरोप है शनिवार शाम चार बजे दीक्षा का पति अमित राजपूत अपने दो-तीन साथियों के साथ आया तथा गाली-गलौज करने लगा। जब दीक्षा ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। दीक्षा की चीख पुकार सुन कर भाई रौनक एवं पियूष बचाने आए तो उन्हें भी पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...