शामली, दिसम्बर 29 -- नई बस्ती मुस्तफाबाद निवासी आशु ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट, लगातार धमकियां देने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आशु ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार, पत्नी से मामूली विवाद बढ़ने पर ससुराल पक्ष ने मामला महिला आयोग तक पहुंचा दिया। विशेष रूप से समीर और मोमिना पर लगातार धमकियां देने का आरोप है।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...