फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- खागा। बुधवार को नगर के कैनाल रोड निवासी सर्राफा व्यवसायी को ससुराल पक्ष से आए लोगों ने पीट दिया। पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद की सूचना मायके पक्ष के लोगों को मिली थी। इस पर पत्नी के मायके पक्ष से आए भाई व उसके साथ मौजूद कार सवाल लोगों ने सर्राफा व्यापारी को जमकर पीट दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैनाल रोड निवासी सर्राफा व्यवसायी कमलापति सोनी व उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी ने पति की आदतों को लेकर अपने मायके पक्ष में शिकायत की थी। इस पर खखरेरू स्थित मायके पक्ष से आए भाई लवकुश व अन्य कुछ लोगों ने सर्राफा कारोबारी के नगर स्थित घर आकर कमलापति सोनी को लात घूसों से पीट दिया। घटना के बाद सर्राफा कारोबारी ने कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...