फरीदाबाद, जनवरी 23 -- पलवल, संवाददाता। उटावड थाना अंतर्गत मालुका गांव में एक युवक को ससुराल में बंधक बनाकर हथियार के बल पर जबरन तलाक कराने का मामला प्रकाश आया है। घटना का एक वीडियो भी बनाया गया। उटावड़ थाना पुलिस ने 9 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने बताया कि जराली गांव के साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उसकी शादी अप्रैल 2025 में मालुका गांव के समरदीन की बेटी तबस्सुम से हुई थी। शादी के बाद तबस्सुम अपने मायके चली गई थी। 16 दिसंबर को ससुराल पक्ष के बुलावे पर वह अपनी पत्नी को पहली बार लेने के लिए अपने साथियों के साथ मालुका गांव पहुंचा था। यहाँ उसे ससुराल पहुंचने पर खाना खिलाने के बहाने घर के अंदर एक कमरे में ले जाया गया और दरवाजा बंद कर बंधक बना लिया गया। आरोपियों ने...